धर्मशाला, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने बुधवार को ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव चचलवाड़ा में सौर ऊर्जा संचालित वॉटर पंपिंग यूनिट का निरीक्षण करने के उपरांत यह बात कही।
प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि कृषि उपमंडल ज्वाली तथा फतेहपुर में सौर सिंचाई योजना की सैंक्शन 3 के अंतर्गत यह पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है।उन्होंने बताया कि इसकी 10 हॉर्स पावर की क्षमता है तथा 85 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के 28 और संयंत्र लगाए जाएंगे जिनकी सहायता से किसान अपने खेतों की सिंचाई तथा घरेलू व कृषि उपकरणों को चलाने हेतु बिजली का उपयोग करने के साथ अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में जहां करोड़ों रुपए खर्च कर ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं वहीं पहले से स्थापित उठाऊ सिंचाई योजनाओ के पुनर्निर्माण कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया