कोरबा/जांजगीर चांपा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती एवं छ.ग. सरकार के गौरवशाली एक वर्ष पूर्ण होनेे के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधा मे सुदृढीकरण करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें हैं।
इसी तारतम्य मे सुशासन दिवस के अवसर पर स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय चांपा में गर्भवती माताओं के लिये सप्ताह में 03 दिवस (मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार) नि:शुल्क सोनोग्राफी व आम नागरिकों को सस्ती दरों में जीवन रक्षक दवाईया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा जय थवाईत, पुरूषोत्तम शर्मा , इंजी. रवि पाण्डेय, कार्तिकेष्वर स्वर्णकार, डॉ. धनेष्वरी जागृति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया के उपस्थिति मे संपन्न हुआ। सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार जायसवाल ने बताया कि चिकित्सालय मे जनऔषधि केन्द्र स्थापित होने से आमजनों को बाजार से आधी से भी कम दर पर दवाईयाँ उपलब्ध होगी। गर्भवती माताआंे के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होने से उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं को सही समय पर उपचार के साथ ही साथ उनको आर्थिक दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। दूरदराज से आये गर्भवती माताओं को सोनोग्राफी के लिए निजी संस्थाओं मे जाने की आवष्यकता नहीं पडे़गी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी