Bihar

 भागलपुर ने  मधुबनी को हराकर एएसआर कप सीजन पांच के सेमीफाइनल में जगह बनाई 

अररिया फोटो:भागलपुर की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में खेले जा रहे एएसआर सीजन पांच के अंतिम क्वार्टर फाइनल में भागलपुर के 48 गेंदों पर 110 रन की शतकीय पारी के बदौलत भागलपुर ने मधुबनी को 9 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।

टॉस जीतकर मधुबनी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।भागलपुर की ओर से ओपनर बैट्समैन के रूप में उतरे अमित नैन ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शानदार 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया।अमित नैन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए110 रन की पारी खेली।उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे निराला के तेजी से 7 गेंदों पर 25 रनों की मदद से भागलपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर कुल 226 रन बनाए।मधुबनी की ओर से अंकित कल्कि ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा।

लक्ष्य 227 रन बनाने उतरे मधुबनी के ओपनर बल्लेबाज प्रियांशु और नजारे ने शानदार शुरुआत की। प्रियांशु ने 26 गेंदों का सामना कर 59 रन,नज़ारे ने 27 गेंदों का सामना कर 40 रन बनाकर आउट हुए। बीच के ओवर विवेक गब्बर ने 9 बॉल में 23 रन बनाकर मैच पलटने की भरपूर कोशिश की।लेकिन अंत में जीत भागलपुर के नाम रही।भागलपुर ने इस मैच को 9 रन से जीत लिया।

भागलपुर की ओर से सुनील नैन और राहुल शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करके 3 -3 विकेट अपने नाम किए।

मैन ऑफ द मैच का खिताब अमित नैन को दिया गया।साथ ही उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें 35 हजार की नगद राशि इनाम के रूप में दी गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top