Bihar

कटिहार में केपीएल टूर्नामेंट का आगाज, बल्थी महेशपुर इन्डियन ने 17 रन से जीत दर्ज की

खिलाड़ी व अतिथि

कटिहार, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार के कुरसेला में केपीएल टूर्नामेंट के सीजन टू का भव्य आगाज हुआ। सुतारा मेंही मिशन स्कूल के निर्देशक प्रभात कुमार सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव और इंटर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, प्रभात कुमार सिंह और संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों को खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए और हार या जीत से निराश नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल के मैदान या जीवन में जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ सही रणनीति, आपसी तालमेल व अनुशासन का बहुत महत्व है। अगर आप आपस में तालमेल, सही रणनीति नहीं बनाते हैं तो बेहतर प्रदर्शन के बाद भी सफल होना काफी कठिन हो जाता है।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बल्थी महेशपुर इन्डियन और बस्ती ब्लास्टर के बीच खेला गया, जिसमें बल्थी महेशपुर इन्डियन ने 17 रन से जीत दर्ज की। मयंक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में बल्थी महेशपुर इन्डियन ने मयंक सिंह और कौशल राजा के धुवांधार पाड़ी के बदौलत दो विकेट खोकर 15 ओवर में 151 रन का लक्ष्य रखा। वहीं जवाबी पारी में बस्ती ब्लास्टर की टीम ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top