West Bengal

बनगांव के कई बाजारों में वन विभाग की छापेमारी, 200 कछुए बरामद, तीन गिरफ्तार

बनगांव के कई बाजारों में वन विभाग की छापेमारी, 200 कछुए बरामद, तीन गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव भारत बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र के कई बाजारों में छापेमारी के बुधवार सुबह वन विभाग के अधिकारियों ने 200 जिंदा कछुए और बड़ी संख्या में मृत कछुए बरामद किए और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को सुबह गायघाटा के पांचपोता बाजार, बनगांव के टबबाजार और न्यूमार्केट में छापेमारी की गयी जहां बड़ी संख्या में कछुए बरामद हुए। वन विभाग के अधिकारी जब गायघाटा के पांचपोता बाजार में गये तो व्यापारियों ने बोरे में कछुए भरकर भागने की कोशिश की।

छापेमारी में बनगांव निवासी तापस हलदर एवं सुब्रत हलदर तथा गायघाटा निवासी अंजलि माझी को गिरफ्तार किया गया। अंजलि से पूछताछ की गई तो उसके घर से बोरे में कई कछुए बरामद हुए। इस बीच, तापस हलदर ने टबबाजार इलाके के एक घर में कछुओं को काटकर गुप्त रूप से बेचने की योजना बनाई थी। वन अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सुब्रत को कछुए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top