धेमाजी (असम) 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धेमाजी जिले के बरदलनी बरबाम इलाके में लगी आग के दौरान देखते ही देखते एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने आज बताया है कि बरदलनी बरबाम दिहिंग्या गांव में आग की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाए जाने तक दीपांकर बरुवा का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में मौजूद काफी धान भी जल कर राख हो गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी