RAJASTHAN

सांसद मन्नालाल रावत ने आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा 

मन्नालाल रावत

उदयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रतापगढ़ जिले के धरियावद सामुदायिक रेफरल चिकित्सालय में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल गर्मा दिया है।

सांसद ने भारत आदिवासी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि इस पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। 22 दिसंबर को आदिल खान और उसके साथियों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विनोद मीना और नर्सिंग स्टाफ से मारपीट की थी। इस मामले में आदिल खान ने भी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। रावत ने अपनी पोस्ट में कहा कि भारत आदिवासी पार्टी मुसलमानों के पक्ष में है और आदिवासी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, जिससे पार्टी का आदिवासी विरोधी रूप सामने आया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top