RAJASTHAN

गीता में ही है सवालों, भ्रमों, संदेहों, धर्म-संकटों का उत्तर : वीसी दीक्षित

गीता का अध्ययन नियमित करें, गीता में ही है सवालों, भ्रमों, संदेहों, धर्म-संकटों का उत्तर : वीसी दीक्षित

बीकानेर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिनानी कन्या कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य मनोज दीक्षित, कुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय; विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमेन्द्र अरोड़ा, जिला समन्वयक, रासेयो, बीकानेर; अध्यक्ष गौरीशंकर व्यास, सचिव, बिनानी कन्या महाविद्यालय; एवं प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया।

मुख्य अतिथि आचार्य दीक्षित ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-शक्ति के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को ऐसा मंच बताया जो छात्राओं के उत्साह और ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में संचालित करता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल में उनकी टीम ने मास्क निर्माण का कार्य किया था। केवल सात दिनों में 10 हजार मास्क तैयार कर उन्हें वितरित किया गया।

प्रो. दीक्षित ने गीता के अध्ययन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह ग्रंथ जीवन के सवालों, भ्रमों और धर्म-संकटों का समाधान प्रदान करता है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे परंपरागत ज्ञान और घरेलू नुस्खे अपनी दादी-नानी से सीखें और उन्हें अपने जीवन में अपनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top