जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 103.71 ग्राम एमडीएमए और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ – अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवकों के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है और वे इस समय सुखेर थाना इलाके में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने भैरव गढ़ 200 फीट रोड पर तीन युवकों को देखा, जो आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस वाहन देखते ही वे घबराकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया।
तलाशी में आदिल छीपा (22) निवासी देहली गेट, कोतवाली, चित्तौड़गढ़ के पास से 39.92 ग्राम, समीर छीपा (22) निवासी भूपालपुरा, उदयपुर के पास से 33.74 ग्राम, और अब्बू फैजान (22) निवासी प्रतापनगर, उदयपुर के पास से 30.05 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुआ। कुल मिलाकर 103.71 ग्राम एमडीएमए और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास ड्रग्स खरीदने के पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने ताऊ के लड़के आसिफ की बुलेट बाइक अंजुमन मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान के पास गिरवी रखकर ड्रग्स खरीदी थी। ये ड्रग्स वे आगे सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों से उनके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन और एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही। सुखेर थाना एसएचओ हिमांशु सिंह और उनकी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran)