Uttar Pradesh

मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 151 गोवंश बरामद, 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन।

मीरजापुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 151 राशि गोवंश और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि जिले भर में गो-तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना राजगढ़ में दो अभियोग में चार अभियुक्त गिरफ्तार, 19 गोवंश बरामद। थाना लालगंज में दो अभियोग में 15 गोवंश बरामद। थाना ड्रमण्डगंज में एक अभियोग में 32 गोवंश बरामद। थाना चुनार एक अभियोग में 25 गोवंश बरामद किया गया। थाना मड़िहान एक अभियोग में दो अभियुक्त गिरफ्तार, इनमें एक 25,000 का इनामी है।

सभी अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

इस दाैरान कुल 151 गोवंश तथा 5 पिकअप वाहन और एक डीसीएम ट्रक बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top