Haryana

सोनीपत: राष्ट्र का गौरव हैं अटल बिहारी वाजपेयी: प्रदीप सांगवान

25 Snp-5  सोनीपत: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य  प्रदीप सांगवान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को माल्यार्पण करने के बाद नमन         करते हुए।

सोनीपत, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरोदा

हलका से भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री

अटल बिहारी वाजपेयी हमारे देश को गौरव हैं। उन्होंने वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

करते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र आज के दिन युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है।

हलके

के गांव निजामपुर, भावड़, घड़वाल व कोहला में धन्यवादी दौरा किया। गांव भावड़ में पूर्व

प्रधानमंत्री अटल बिहारी प्रधानमंत्री वाजपेयी ने अपने शासन काल में कारगिल युद्ध के

शहीदों को विशेष सम्मान देने काम किया था। प्रधानमंत्री सड़क योजना और नदियों से नदियों

को जोड़ने की योजना उन्हीं की देन थी। वे ओजस्वी वक्ता एवं क्षेष्ठ कवि थे। उनकी प्रसिद्ध

कविता है क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव्य पथ पर जो मिला,

यह भी सही वो भी सही वरदान नहीं मांगूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा।

इस मौके

पर उनके साथ डॉ.राज सिंह सांगवान, राजेश भावड़, डॉ. राममेहर राठी, दारा सिंह नैन, रामबीर

पूनिया, सुरेन्द्र नंबरदार, जितेन्द्र शर्मा, राजेश मोर, राजू सरपंच, शिव नारायण, मा.सुनील,

रामधारी सरपंच, पवन सरपंच, छोटू सेकेट्री, यशपाल सरपंच, अमित लांबा, पप्पू आदिउपस्थितरहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top