रेवाड़ी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि रहे।
समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
समारोह में हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन को समर्पित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सुशासन की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विपुल गोयल ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पं. मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजेपयी जी के विचार सुशासन की नींव हैंए जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने सुशासन को केंद्र में रखते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इनमें तकनीक के माध्यम से प्रशासन को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन.धन योजना, स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, लोगों को सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता में सुधार करने के लिए ई.गवर्नेंस, किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि सुधार योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु इसमें समाज के हर वर्ग के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। अगर हम सभी मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करें, कानून का सम्मान करें और एक.दूसरे की भलाई के लिए कार्य करें, तो हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला