Haryana

सोनीपत: खेल मंत्री ने ककरोई रोड की मरम्मत पर दिए निर्देश 

25 Snp-4  सोनीपत: खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव         गौतम जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनवाई करते हुए हुए
जिला         परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी शिकायत देते हुए पीड़ित

-बैठक में 22 शिकायतों में 7 मौके

पर किया समाधान15 को आगे की कार्रवाई के लिए लंबित

सोनीपत, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ककरोई

रोड की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने

अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक इस सड़क का स्थाई समाधान नहीं होता, अस्थाई रास्ता

बनाया जाए। उन्होंने तय समय-सीमा में स्थाई समाधान के लिए कार्य सुनिश्चित करने को

कहा। राज्यमंत्री

ने बुधवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 22 शिकायतों में से 7

का मौके पर निपटारा किया और 15 को आगे की कार्रवाई के लिए लंबित रखा। प्रमुख शिकायतों

में दीपालपुर निवासी प्रमिला ने शिकायत की कि अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड स्वीकारने

से मना कर दिया और चार लाख रुपये वसूल किए। मंत्री के निर्देश पर अस्पताल ने महिला

को चार लाख रुपये लौटाए।

सेक्टर-10

के निवासियों की शिकायत पर मंत्री ने डीटीपी को एक महीने में बिल्डिंग का ऑडिट कराने

का निर्देश दिया। रंगोली बिल्डटेक कंपनी के खिलाफ शिकायत पर मंत्री ने एक कमेटी गठित

कर अगली बैठक तक कार्रवाई का निर्देश दिया। गांव रोहट में अवैध कब्जे की शिकायत पर

एसडीएम को मौका मुआयना करने को कहा है।

इसके पश्चात गांव निवासी डोली की शिकायत थी

कि उसके पति एक ठेकेदार के यहां कार्य करते थे जो दूसरे फ्लोर से गिर गए, जिससे उनके

पैर में गंभीर चोट आई है। ठेकेदार न तो उनका ईलाज करवा रहा है और यहां से भाग गया है।

इसपर राज्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर उस ठेकेदार

को गिरफ्तार करके लाएं और इस महिला के पति की मदद करवाई जाए। गांव रिढाऊ में ट्यूबवेल

के खारे पानी के लिए आरओ लगाने का आदेश दिया। गांव मलिकपुर में खड़ंजा पक्के रास्ते

के दोनों ओर मिट्टी डालने के निर्देश दिए। बैठक में राशन वितरण की जांच और उचित सुधार

कार्य के आदेश भी दिए गए। इस अवसर पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, उपायुक्त डॉ. मनोज

कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, डीसीपी नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित

थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top