Bihar

बीपीएससी की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा रद्द कराने के लिए पटना में आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल

पटना, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बीते एक सप्ताह से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द कराने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का धैर्य आज टूट गया। मांगों को अनसुना किए जाने के बाद बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

पिछले 8 दिनों से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को जमकर पीटा। कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्षी दल उतर गए हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को पूर्णिया में बड़ा एलान कर दिया। पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने नीतीश सरकार को सख्त चेतावनी दी और कहा है कि यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो एक जनवरी को बिहार बंद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर बिहार में सियासत लगातार गर्म हो रही है। कथित पेपर लीक के आरोप और हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था और एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कही थी। आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है। हालांकि, अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top