Bihar

ज़िला खादी ग्राम उद्योग संघ के कमिटी का गठन

आमसभा में शामिल लोग

भागलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के लक्ष्मी नारायण भवन नयाबाजार में बुधवार को एक आम सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू महानगर अध्यक्ष संजय साह ने किया।

आम सभा में स्रशासक भागलपुर ज़िला खादी ग्राम उद्योग संघ मायाकांत झा ने प्रस्ताव दिया कि भागलपुर ज़िला खादी ग्राम उद्योग संघ नया बाजार के कमिटी का गठन किया जाए। जिसका समर्थन राहुल सिंह ने किया।

इसके कमिटी में अध्य्क्ष के लिए अभय चौधरी को एवं मंत्री के लिए राकेश कुमार ओझा को चुना गया।

इस आम सभा में मुख्यरूप से डॉ आतिश कुमार, डब्लू साह, ड़ॉ प्रवीण कुमार, मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, राहुल सिंह, मयंक वर्मा, मंटू मिश्रा, विक्की सिंह, अखिलेश कुमार, पवन बजाज, सुबोध शर्मा, गुड्डू कुमार, अमिताभ कुमार, मानव राय, लाखी देवी, पुष्पा देवी, प्रीति देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस आमसभा के बारे में बताते हुए प्रशासक मायाकांत झा ने बताया कि चुकी खादी ग्रामोद्योग संघ में कोई भी संस्था नीतिगत कारगर नही रही। इसलिए इस कमिटी के चयन किया गया है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top