HEADLINES

नशे में वाहन चलाया , रील बनाई या और कोई गड़बड़ की ताे  खानी पड़ सकती है जेल की हवा

पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा

नव वर्ष के आगमन की तैयारी में पुलिस ने कसी कमर,जारी किया प्लान

-26 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 2 जनवरी 2025 शाम तक 26 स्थान पर 24 घंटे होगी वाहनों की चेकिंग

गाजियाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नव वर्ष 2025 के आगमन पर जश्न के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कहीं पर किसी तरह को गड़बड़ न हो, इसके लिए पुलिस नव वर्ष के मद्देनजर 26 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 2 जनवरी 2025 शाम तक जिले में कुल 26 स्थान पर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग करेगी।प्रत्येक वाहन चेकिंग स्थान पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होगी। यानी नशे में वाहन चलाया या और कोई गड़बड़ की तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। वाहन चेकिंग प्वाइंट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी एक साथ होंगे, जिसमें कम से कम 05 उपनिरीक्षक शामिल होंगे।

इसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने अपना पूरा प्लान बुधवार को जारी किया है। पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के

मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट में 10 हजार रुपये के जुर्माने तथा 06 माह के कारावास की सजा का प्राविधान है।

थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भी 24 घंटे में दो बार वाहन चेकिंग प्वाइंट पर आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग करेंगे।

इसका उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल लगाना, गाड़ी के छतों एवं बोनट पर बैठकर रील बनाने तथा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी करने से रोकना होगा।

31दिसंबर को ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान, रेस्टोरेन्ट, होटल, बार जहां नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहां निकास द्वार के पास पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेंगे। जो नशे की हालत वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

-हाईराइज सोसाइटियों व सार्वजनिक स्थानों पर नववर्ष के कार्यक्रम की अनुमति मिलेगी 48 घंटे में

हाईराइज सोसाइटियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले नववर्ष के कार्यक्रम की अनुमति देने के विषय में सहायक पुलिस आयुक्तों को समस्त प्रार्थना पत्रों पर 48 घंटे के अन्दर निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार 01.जनवरी 2025 को प्रातः से ही सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी क्योंकि इस वर्ष देखा गया था कि मंदिरों में एकाएक दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मॉल/मल्टीप्लेक्स इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात हेतु विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।

-मदद मांगने पर अकेली महिला को घर छोड़ेगी पुलिस

अकेली महिला जिसेअपने कार्य स्थल/कार्यक्रम स्थल से घर जाना होगा, वह 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती है। 112 के पुलिसकर्मी उन्हें उनके घर तक एस्कॉर्ट करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top