Chhattisgarh

सगाई में गए युवक के सूने मकान में हुई लाखों की चोरी  

thana parpa

जगदलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत बड़े मुरमा निवसी युवक सुनील के सूने मकान में लाखाें रुपए की चाेरी का मामला सामने आया है। सुनील अपनी सगाई के लिए परिजनाें के साथ गया था, जाते ही चोरों ने सूने मकान में धावा बाेलते हुए लाखों की चोरी की वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गये। वापस आने के बाद आज बुधवार काे युवक ने लाखाें के चाेरी की रिपोर्ट परपा थाना में दर्ज करवाई है।

चाेरी की जानकारी देते हुए आज बुधवार काे युवक सुनील ने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करता है। 21 दिसंबर काे पूरे परिवार सहित सगाई के लिए असम गए हुए थे, 24 दिसंबर की दोपहर बड़े पिताजी के पुत्र विरेन्द्र दास ने घर का ताला टूटे जाने की सूचना दी। जिसके बाद जीजा महेश्वर बघेल व दिप्तीमनी, हारून दास घर पर गए। जहां पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला। अंदर तीन कमरों में रखी तीन आलमारी का दरवाजा व लाकर टूटा हुआ था। लाकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। चोरो ने 2 लाख 30 हजार का सामान व नकदी रकम 50 हजार रुपये की चोरी की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही चाेराें की पतासाजी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top