Bihar

ट्रक के ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी,लोगों ने खदेड़कर भाग रहे ट्रक को पकड़ा,एक हिरासत में

अररिया फोटो:घायल बाइक सवार

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज रानीगंज सड़क मार्ग में रामपुर दक्षिण भागपट्टी के निकट बुधवार के दोपहर करीबन 11 बजे सामने से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।

सड़क पर जख्मी पड़े बाइक सवार को ग्रामीण तौकीर आलम,इम्तियाज अंसारी,मो.शाहिद के द्वारा इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।वहीं हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बाइक से खदेड़ते हुए फारबिसगंज जुम्मन चौक के पास पकड़ा।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस पहुंचकर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया।इधर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में घायल बाइक सवार का प्राथमिक इलाज किया गया और उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए नेपाल रेफर कर दिया गया है।

घायल बाइक सवार नरपतगंज के चकरदाहा का रहने वाला नागो ऋषिदेव है।वह अपने घर से अपने बाइक से परवाहा मेहमानी में जा रहा था।इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top