कटिहार, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अटल जी की विरासत, उनकी राजनीतिक प्रतिभा, और उनके देश के प्रति योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं और उनके वाणी में एक अद्वितीय ओज था, जिसने लोगों को प्रेरित किया और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने भी अटल जी की कविताओं को स्मरण करते हुए उनके विचारों को उपस्थित कार्यकर्ताओं के सामने रखा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय ने भी संबोधित करते हुए अटल जी की विरासत को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने जीवनकाल में देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए और उनकी विरासत आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पुर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, लक्खी महतो, जिला महामंत्री विरेन्द्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, जिला संगठन पर्व सहयोगी गोविंदअधिकारी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राय, प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी शामिल हुए ।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह