भागलपुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बुधवार को भागलपुर के स्टेशन चौक पर बहुजन समाज के लोगों के द्वारा मनुस्मृति का दहन किया गया।
उल्लेखनीय है कि 25 दिसम्बर 1927 को डॉ. भीमराव अंबेडकर ने मनुस्मृति का दहन कर सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया था। वहीं इस दिवस को मनुस्मृति दहन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान बहुजन संगठन के सदस्यों ने केंद्र सरकार की नीतियों और निर्णयों की आलोचना की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार मनुस्मृति को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रही है। इन नीतियों और तथाकथित काले कानूनों के विरोध में विचार व्यक्त किए गए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहुजन संगठन के लोग शामिल हुए और डॉ. अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर