Bihar

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल किया प्रस्तुत,मौजूद लोगों ने की सराहना

अररिया फोटो:विजयन मेला में मॉडल का अवलोकन करते अतिथि

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों द्वारा विज्ञान मेला एवं भोजन मेला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काटकर किया।

इस मौके आईपा सदस्य राशिद जुनैद, लिटिल चैंप्स के निदेशक अंकित कुमार,दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आकाश कुमार भगत, प्रधानाचार्य अफसार आलम अंसारी सहित शिक्षक छात्र अभिभावक मौजूद थे।

विज्ञान मेले में

बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर आकर्षक तकनीक के मॉडल प्रस्तुत किये।जिसमें सोलर एनर्जी, वॉटर पुरीफिकेशन अर्थक्वेक अलार्म, 180° डिग्री सोलर पैनल जैसे कई तकनीकों का समावेश विज्ञान मेले में दिखा।बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे में आनंद भगत, श्रेया किरदार, लुसी, खुशी कुमारी, लाडली, पीयूष कुमार, अभय कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया।इधर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानों के स्टॉल ने भी अभिभावकों अचंभित कर दिया जहां बच्चों ने पकवानों में सबसे बेहतरीन बर्गर, पनीर, मोमो, दही बड़ा, मैगी, कॉकटेल आदि पकवान बना स्टॉल लगाये थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top