पूर्वी चंपारण, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल स्थित हजारीमल हाई स्कूल परिसर में शारदा कला केन्द्र एवं राइज एनजीओ के तत्वावधान में बुधवार को ‘फन फेयर 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सहयोगी शांतिलाल स्वीट्स वेंचर्स रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित,नगर परिषद के उपसभापति पुष्पा देवी,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा एवं पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल , आई.के. मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल म.मुस्तफा ,चंद्रशील स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिन्हा एवं वाइस प्रिंसपल रंजय कुमार सिंह, राजेश मस्करा फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कमल मस्करा सीए , भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी , रक्सौल चैम्बर के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव , स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष रणजीत सिंह,विकास राज,पूर्व आरडीडी बृजेश ओझा एवं शारदा कला केन्द्र की संचालिका व राइज एनजीओ की सचिव शिखारंजन व अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुआ।मौके पर कला केन्द्र तथा ग्रो जीनियस प्ले स्कूल के विधार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। फन फेयर में तरह-तरह के गेम के साथ चटपटे फास्ट फूड का स्टॉल लगाया गया।फेयर में पावभाजी ,मोमोज, पानीपुरी , स्नेक्स चाय के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी । फेयर में नि: शुल्क स्वास्थ्य जाँच स्टॉल पर हर्बल चिकित्सा पद्धति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। फेयर में सबके आकर्षण का केन्द्र सेल्फी प्वाइंट रहा।जहां युवा एवं युवतियों में जमकर सेल्फी लिया।वहीं बच्चों ने भी झूले का भरपूर आनंद लिया।इसके साथ ही मोतीहारी कलाश्रम आर्ट एण्ड म्यूजिक कॉलेज के स्टॉल पर भी लोगों का खासा दिलचस्पी दिखी। कार्यक्रम में शिखारंजन द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प पौध देकर सम्मानित किया गया । डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।वहीं एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखारंजन के ऐसे प्रयास की जमकर तारीफ करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि शिखारंजन धन्यवाद की पात्र हैं जो प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती हैं तथा अपने शारदा कला केन्द्र एवं ग्रो जीनियस प्ले स्कूल के माध्यम से शहर के नौनिहालों की छुपी हुई प्रतिभा को न केवल निखार रहीं है ,बल्कि भारतीय कला एवं संस्कृति के माध्यम से उनके समग्र चारित्रिक विकास पर कार्य कर रही हैं ।वहीं शिखारंजन ने सभी अतिथियो व ब्रांड स्पोंसर एवं को- स्पोंसर सहित सभी दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग से बीते कई सालों से फनफेयर आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं लकी ड्रॉ के सौभाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार