वाराणसी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस की 49वीं वार्षिक जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार से हुई। भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे दमखम से भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 11 जोन- वाराणसी, बरेली, मेरठ, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन के 723 खिलाड़ी (महिला/पुरुष) भाग ले रहे हैं। इसमें 184 महिला एवं 539 पुरुष खिलाड़ी हैं। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन 34वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस पंकज कुमार पाण्डेय ने किया। प्रतियोगिता में परम्परागत तरीके से सहायक सेना नायक ने पुष्पगुच्छ देकर सेना नायक की अगवानी की। इसके बाद ‘नीट आफ मार्शल’ अभिषेक पाण्डेय और विभिन्न जोनों के खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर अभिवादन किया। इसके बाद सेना नायक ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न ‘जोनल टीम मैनेजर्स’ से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मंच से ही प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर सहायक सेना नायक, नरेश सिंह यादव, सहायक सेना नायक फाजिल सिद्दीकी, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सुबेदार मेजर मुख्तार यादव सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी