गोलाघाट (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के खुमटाई के भोलागुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शौतली बिलपार के कृष्ण भुइयां (25) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात को एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी।
जानकारी के अनुसार युवक की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी। स्थानीय लोगों ने आज सुबह रेलवे ट्रैक के पास शव को देखा। मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोलाघाट के शहीद कुशल कोंवर सिविल अस्पताल भेज दिया। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय