Assam

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

जोरहाट (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मोरियानी के खारीकटिया चाय बागान के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवसागर के दादुल रहमान के रूप में हुई है।

दादुल रहमान का घर शिवसागर के नव अली में है। दादुल रहमान रेलवे विभाग के नवनिर्मित आवास में पेंट का काम करने के लिए आया था। दादुल रहमान की अप रंगिया एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत होने का संदेह है। रेलवे पुलिस की एक टीम मोरियानी से मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जोरहाट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जेएमसीएच) भेज दिया है।

————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top