Bihar

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी जयंती सामारोह

कार्यक्रम में शामिल विधायक और अन्य

भागलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी जयंती सामारोह बुधवार को बिहपुर प्रखंड भाजपा के द्वारा एनडीए कार्यालय बिहपुर में मनाया गया।

इस दौरान वाजपेयी के जीवन पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर और क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेंद्र समेत कई नेताओं ने स्व.‌ वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धांजली के फूल चढ़ाए।

साथ ही समारोह का दीप प्रज्जवित कर उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद और संचालन प्रो. गौतम ने किया। अपने संबोधन में प्रदेश मंत्री ने स्व. वाजपेयी को सभी के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम रहते उन्होंने देश को सामरिक रूप से मजबूत बनाने के दिशा में कदम उठाते हुए परमाणु संपन्न बनाया। उनकी विदेश नीति,‌ देश के प्रति सोच और उनकी कविता का देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रशंसक है।

विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि स्व. वाजपेयी का बिहपुर विस से काफी जुड़ाव था। उन्होंने 90 के दशक में बिहपुर में सभा और नारायणपुर में काफी दिनों तक प्रवास भी किया था।‌कार्यक्रम में भाजयूमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, बिहपुर मंडल मुख्यालय अध्यक्ष दिलीप मेहता ब्रजेश चौधरी, ब्रजेश नागर, रंजीत गुप्ता, बाल्मिकी मंडल, दिलीप कुमार, निरंजन साह, संजय नागर, अभय राय आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के व्यवस्था संयोजन में जिला प्रवक्ता प्रो. गौतम,‌ विस संयोजक दिनेश यादव,‌ प्रभुनंदन चौधरी, ई.कुमार गौरव, अजय सिंह, शंभुनाथ कुंवर, गोपाल चौधरी, कन्हैया झा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top