CRIME

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकडी,दो आरोपी दबोचे

धौलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना मनियां और डीएसटी टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए टांडा गांव के पास अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार, कारतूस और निर्माण सामग्री बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि मनियां क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण की सूचना पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी सिंगल शॉर्ट पौना (315 बोर), एक अधबना देसी कट्टा (315 बोर), दो मिस कारतूस (315 बोर) और हथियार बनाने की अन्य सामग्री बरामद की।

गिरफ्तार आरोपियों में केदार सिंह (निवासी राजपुर थाना कौलारी, जिला धौलपुर) और थानसिंह उर्फ टीटू (निवासी टांडा थाना मनियां, जिला धौलपुर) शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट संशोधित अधिनियम 2019 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top