देहरादून, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनपद देहरादून में अवैध खनन, चुगान, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध खनन में संलिप्त पाए गए अधिकारियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन के मामलों में अब सीधे मुकदमे दर्ज होंगे और वाहन भी जब्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को पस्त करने के लिए प्रभावी प्रवर्तन से ही परिणाम सामने आ सकते हैं।इस निर्देश के तहत, यदि किसी भी क्षेत्र या विभाग के अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, खनन माफियाओं से जुड़े मामलों में अभियोजन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं कि वे इस दिशा में कठोर कदम उठाएं और किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि किसी अधिकारी ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण