Jharkhand

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ऐसी विरासत थे जो हर वर्ग के मानस में सदैव जीवित रहेंगे : प्रदीप वर्मा

मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा जिला के सदर प्रखंड के बराटपुर में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर शामिल हुई। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

मौके पर राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का है।अटल बिहारी वाजपेयी भारत के युग द्ष्टा थे। वे भारत की ऐसी विरासत थे जो हर वर्ग के मानस मे सदैव जीवित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने ग्रामीणों को भाजपा के सदस्यता अभियान की जानकारी दी। और कहा की देश के हाथ को मजबूत करने के लिए भाजपा का सदस्य बने।मौके पर बडी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top