HEADLINES

गुजरात के ओखा में जेटी निर्माण के दौरान दुर्घटना, तीन की मौत

देवभूमि द्वारका जिले के ओखा बंदरगाह की निर्माणाधीन जेटी पर हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे लोग।
देवभूमि द्वारका जिले के ओखा बंदरगाह की निर्माणाधीन जेटी, जहां हादसा हुआ।

– कोस्टगार्ड की जेटी बनाने समय क्रेन टूटने से हुई घटना

द्वारका, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात की देवभूमि द्वारका जनपद के ओखा में बुधवार को जेटी निर्माण में लगी क्रेन टूटने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सुपरवाइजर और एक श्रमिक भी शामिल हैं। द्वारका जिला कलक्टर जीटी पंडया ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत की घटना में जांच का आदेश दिए हैं। ओखा मरीन पुलिस तीनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए द्वारका सरकारी हॉस्पिटल ले गई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि द्वारका के ओखा में कोस्टगार्ड की ओर से जेटी बनाने का काम करीब एक साल से किया जा रहा है। जेटी निर्माण कार्य के दौरान आज अचानक क्रेन टूट गया और तीन लोग पानी में गिर गए, जबकि एक व्यक्ति दब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जीएमबी कोस्टगार्ड, ओखा मरीन पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई। पानी में गिरे एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया गया। जबकि दो लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं। एक व्यक्ति की मौत दबने से हुई है। मृतकों में जीतेन कराडी (23), अरविंद कुमार (24) और निशांत सिंह शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top