Haryana

हिसार : एचएयू के कैंपस स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बीआर     कम्बोज व अन्य विद्यार्थियों के साथ।

13 जिलों के कक्षा 6 से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने लिया भाग

हिसार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विज्ञान भारती हरियाणा एवं चौधरी चरण सिंह हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन की दूसरे चरण

की परीक्षा के लिए राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन कैंपस स्कूल में किया गया। यह परीक्षा

विज्ञान भारती, एनसीईआरटी, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम-संस्कृति मंत्रालय भारत

सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी।

कैंपस स्कूल में बुधवार को हुई इस परीक्षा में अंबाला, फ़तेहाबाद, हिसार, झज्जर,

जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर जिलों

के विभिन्न विद्यालयों के प्रथम चरण में उत्तीर्ण छठी से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों

ने हिस्सा लिया। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की

केंद्रीय शैक्षणिक टीम की सदस्य प्रो. वंदना महत्ता पर्यवेक्षक के तौर पर इस शिविर

में उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने परीक्षा के दौरान

निरीक्षण किया तथा उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक व व्यवहारिक वैज्ञानिक

सोच का आकलन करना था। शिविर में सर्वप्रथम विद्यार्थियों की विज्ञान एवं गणित की क्षमता

का आकलन लिखित तथा लैब परीक्षा के माध्यम से किया गया। उसके पश्चात विज्ञान और प्रौद्योगिकी

में भारतीय योगदान और प्रगति पर भी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा विद्यार्थियों

को भारतीय ज्ञान परंपरा, सौर ऊर्जा का दोहन तथा आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता

से संबंधित वीडियो दिखाई गई तथा उस पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। उसके बाद

में वर्ग पहेली के माध्यम से विद्यार्थियों की विचार मंथन क्षमता का आकलन किया गया।

शिविर के अंत में हर कक्षा के प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के नाम

घोषित किए गए। देशभर मे आयोजित इन राज्यस्तरीय शिविरों में उत्तीर्ण विद्यार्थी मई

2025 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर

में हिस्सा लेंगे। सक्षम के राष्ट्रीय सह संयुक्त सचिव अवाय परगाल ने छात्र वैज्ञानिकों

से प्राचीन भारतीय विज्ञान पर गर्व करने और भारतीय विज्ञान विरासत को आगे बढ़ाने का

आह्वान किया। शिविर में उपस्थित विज्ञान भारती हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष जवाहर ने

विज्ञान भारती हिसार इकाई तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज का इस शिविर

के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top