Jammu & Kashmir

कटरा-रियासी रेलवे ट्रैक पर हुआ इंजन का सफल ट्रायल

जम्मू,, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना जो कि अब पूरी तरह से बनकर तैयार के कटरा से रियासी वाले ट्रैक पर आज सफल इंजन ट्रायल किया गया। आपकों बता दें कि इससे पहले इस ट्रैक पर दो दिन पहले टावर वैगन का ट्रायल किया गया जबकि बीते सप्ताह उत्तर रेलवे कमिश्नर रेलवे सेफ्टी भी इस ट्रैक का ट्राली से निरीक्षण किया था। जबकि अब वो तीन से पांच जनवरी के बीच पूरे कटरा से लेकर बनिहाल तक के रेलवे ट्रैक का फाइनल निरीक्षण करेंगे। जबकि इसी बीच ट्रैक को परखने के लिए आज जो इंजन ट्रायल किया गया है उसमें इंजन की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई थी जबकि अगले पांच दिनों तक लगातार इस 18 किलोमीटर लंबे कटरा-रियासी रेलवे ट्रैक पर इंजन ट्रायल होता रहेगा और रोजाना इंजन की गति को बढाया भी जाएगा जबकि इसी बीच डीएमडी यानि 10 से 15 डिब्बों वाली ट्रेन को भी चलाया जाएगा। आपकों बता दें कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के फाइनल निरीक्षण के बाद कटरा से बनिहाल के बीच ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल जाएगी जबकि इससे आगे बनिहाल से बारामूला तक के रेलवे ट्रैक पर पहले से ही ट्रेन का परिचालन हो रहा है लेकिन अब इस पूरे रेलवे ट्रैक पर श्रीनगर तक देश के बाकी हिस्सों से ट्रेनों का सीधा परिचालन किया जाएगा। आपकों बता दें कि इस ट्रैक पर पहली ट्रेन के रूप में वंदे भारत एक्सप्रैस को चलाने की तैयारी है जो सीधे नई दिल्ली से श्रीनगर तक जाएगी और इसे पीएम मोदी स्वयं झंडी दिखाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top