RAJASTHAN

जन कल्याण के लिए सुशासन पर अमल करें लोक सेवक- डीएम

जन कल्याण हेतु सुशासन पर अमल करें लोक सेवक- डीएम
जन कल्याण हेतु सुशासन पर अमल करें लोक सेवक- डीएम

धौलपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी पार्क में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने आधारभूत अवसंरचना विकास के साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया, जिनका लाभ आज भी नागरिकों को मिल रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवकों का दायित्व है कि सुशासन के सिद्धांतों का पालन करते हुए जनकल्याण के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें आमजन और सरकार के बीच के फासले को कम करना है। इस मौके पर कलेक्टर ने सभी को सुशासन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठन किया गया। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुशासन दिवस पर गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली का आयोजन भी किया गया। रैली को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अधिकारी, विद्यालयी छात्र-छात्राएं, राजकीय पीजी कॉलेज के स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद एएन सोमनाथ, धौलपुर उपखंड अधिकारी साधना शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा नेता शिवचरण कुशवाह, शिक्षाविद और कई अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top