चित्तौड़गढ़, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिगंबर संत श्री श्री 1008 कुशाल भारती महाराज प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में शामिल होने से पहले चित्तौड़गढ़ स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज के सानिध्य में भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने गुरुदेव का स्वागत अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया।
मीडिया से बात करते हुए दिगंबर संत श्री श्री 1008 खुशाल भारती महाराज ने कहा की महाकुंभ पर्व सनातन धर्म का बड़ा पर्व है। इसमें सभी को शामिल होना चाहिए। सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को आगे बढ़ कर वर्ण जाति के भेद से ऊपर उठ कर समाज की सेवा के लिए आगे आना होगा। हमें अपने धर्म और संस्कृति को बचाए रखने के लिए समग्र सनातन समाज को एक होकर सांस्कृतिक परंपराओं की ओर अग्रसर होना होगा। तभी हिंदू राष्ट्र की कल्पना धरातल पर आएगी और भारत में सनातन धर्म की ध्वज फहराते हुए हिंदू राष्ट्र बनेगा। इस दौरान हजारेश्वर महादेव मंदिर के आचार्य श्रवण सामवेदी, आचार्य विष्णु शर्मा, आचार्य सुरेश, राष्ट्रीय महाकाल सेना के शिल्पन साहू, ऋतिक ओझा, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक अभिनंदन कबरा, मंत्रालय कर्मचारी संगठन के राकेश मोड, विकास गोड सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल