RAJASTHAN

रेलवे स्टेशन पर सांड के कुचलने से बच्ची की मौत

घटना के बाद सांड को रेलवे स्टेशन परिसर से भगाया गया। थोड़ी देर बाद ही दो सांड वापस आकर बैठ गए।

सिराेही, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में घुसे सांड ने एक साल की बच्ची को कुचल दिया। मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची अपने माता-पिता के साथ फर्श पर सो रही थी। हादसे के बाद बच्ची का शव गोद में लेकर मां रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर बिलखती रही।

घटना के बाद सांड को रेलवे स्टेशन परिसर से भगाया गया।

जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुंडारा (पाली) का रहने वाला गुलाब (40) अपनी पत्नी कन्या (35) और चार बच्चों के साथ स्टेशन पर रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में सो रहा था। मंगलवार रात करीब एक बजे स्टेशन परिसर में घूम रहा सांड हॉल में घुस गया। सांड ने एक साल की बच्ची राधिका के ऊपर पैर रख दिया।

मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता जाग गए। टैक्सी ड्राइवर और आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सांड को भगाया। बच्ची काे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसडीएम शंकरलाल मीणा और तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे थे।

घटना के बाद अगले दिन बुधवार सुबह भी सांड रेलवे स्टेशन परिसर में घूमता देखा गया।

घटना के बाद अगले दिन बुधवार सुबह भी सांड रेलवे स्टेशन परिसर में घूमता देखा गया।

हॉस्पिटल में बच्ची को मृत घोषित करने के बाद परिवार रात में बच्ची का शव लेकर वापस आबूरोड स्टेशन आ गया। इस दौरान बच्ची के शव को लेकर माता-पिता काफी देर तक स्टेशन पर ही बैठे रहे। मां अपनी बेटी का शव गोद में लेकर बिलखती रही। परिवार के पास किराए के लिए भी रुपए नहीं थे। टैक्सी ड्राइवरों ने सहायता के लिए रुपए जुटाकर परिवार को दिए। इसके बाद बच्ची के शव को लेकर पाली के लिए रवाना हुए।

एसडीएम शंकरलाल मीणा ने घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिए कि आवारा सांडों को स्टेशन परिसर में आने से रोका जाए। उन्होंने आरक्षण कार्यालय के बाहर रात में विश्राम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाने को भी कहा। ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top