Uttrakhand

अटल जी की जयंती पर हरिद्वार में दौड़ी ‘अटल मिनी मैराथन’, विजेताओं ने मारी बाजी

पुरस्कार वितरण के दौरान

हरिद्वार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर अटल मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ जिला खेल अकादमी द्वारा लक्सर रोड से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए लक्सर मार्ग पर समाप्त हुई।मैराथन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्व पार्षद शुभम मैंदोला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस अवसर पर स्व. वाजपेयी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके कई प्रेरक संस्मरण सुनाए।मैराथन दौड़ के बालक और बालिका वर्ग में विभिन्न विजेताओं ने क्रमशः पदक प्राप्त किए। बालक वर्ग में आदित्य ने पहला, अजय सैनी ने दूसरा, आशु ने तीसरा, अंकुर ने चौथा और आशीष ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में शिवांगी, हुमेरा, प्रीति, निम्मी और अनुष्का ने क्रमशः पहले से पांचवे स्थान तक अपनी जगह बनाई।सभी विजेताओं को शुभम मैंदोला ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला खेल अकादमी के सचिव भारतभूषण, विष्णुदत्त सेमवाल, मनोज वर्मा, श्रीमति छवि पंत, महेश तिवारी, राघव अग्रवाल, नीरज राणा आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top