नई दिल्ली, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के
राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने चार साल की अपहृत एक बच्ची को 22 दिन बाद अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है। इस मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहृत बच्ची को दिल्ली के निलोठी इलाके से बरामद किया गया।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एक दिसंबर को एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चार साल की बेटी राजौरी गार्डन टी ब्लॉक स्थित एमसीडी स्कूल के पास से गायब हो गई।
उस सूचना पर राजौरी गार्डन थाना की पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की।
इस मामले में राजौरी गार्डन थाने की टीम के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट और स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया। एसीपी राजौरी गार्डन की देखरेख में एसएचओ एम एस कमाल की टीम लगातार छानबीन करती रही।
स्कूल से लेकर कई इलाकों में लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लगातार 22 दिन तक छानबीन की गई। जो बच्ची लापता तो हुई थी, उसकी फोटो को सोशल मीडिया के ग्रुप में शेयर किया गया। जिस इलाके में पुलिस को संदेह हुआ, वहां भी पुलिस ने बच्ची की फोटो को सर्कुलेट किया।
आखिरकार 23 दिसंबर को दोपहर में पुलिस को इस बारे में एक जानकारी मिली। जिस बच्ची का फोटो सर्कुलेट किया जा रहा है, वैसी बच्ची चंद्र विहार के निलोठी इलाके में देखी गई है।
पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और वहां के लोकल दुकानदारों और वहां के निवासियों को फोटो और वीडियो दिखाया और छानबीन के बाद उस बच्ची को निलोठी के विकास विहार इलाके से अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में दो महिला आरोपितों रोमा गुप्ता और आराधना उर्फ मोना कश्यप को पुलिस ने पकड़ा है। ये दोनों महिला निलोठी की रहने वाली हैं। इनमें से एक निःसंतान है जबकि दूसरी महिला को एक बेटी है, इसलिए योजना बनाकर इस बच्ची का किडनैप किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी