Haryana

सरकारी याेजनाएं लागू करने में सुशासन दिवस पर कैथल मिला प्रदेश में  प्रथम पुरस्कार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में कैथल के सीटीएम गुरविंदर सिंह को प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए
कैथल के अधिकारियों को प्रथम स्थान पर रहने पर सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र सिंह सैनी

रोजगार योजनाओं में रहा अग्रणी, सीएम ने गुरुग्राम में की सराहना

कैथल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैथल जिले ने सरकारी याेजनाओं काे लागू करने में सभी जिलाें काे पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसके चलते बुधवार काे सुशासन दिवस पर कैथल काे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनकी प्रशंसा की। कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट गुरविंदर सिंह ने गुरुग्राम में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री से प्रशंसा पत्र प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने जिले के जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी दीपक खुराना सहित सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कैथल जिले का यह प्रयास राज्य के अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणा है। कैथल प्रशासन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म, जागरूकता अभियान से सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाया है। विशेष रूप से आयुष्मान भारत, शिक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन और रोजगार संबंधित योजनाओं में जिला अग्रणी रहा है।

इस उपलब्धि पर डीआईओ दीपक खुराना ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले की टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। हमारा उद्देश्य हमेशा जनता तक सरकारी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाना रहा है। डीसी प्रीति ने कहा कि अधिकारियों की इस उपलब्धि ने जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है और बेहतर कार्य करने के लिए दूसरे अधिकारियों को भी प्रेरित किया है। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, गुहला के एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल के एसडीएम अजय कुमार, डीएमसी सुशील कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रितु लाठर व जिला लोक संपर्क अधिकारी नसीब सैनी ने इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top