Maharashtra

छत्रपति संभाजीनगर में छात्रा के साथ दुष्कर्म के चार आरोपित गिरफ्तार 

मुंबई, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन आरोपितों को वेदांत नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने राज्य के चार जिलों- पुणे, यवतमाल, नासिक और हिंगोली से गिरफ्तार किया।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस निरीक्षक प्रवीणा यादव ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पीड़ित छात्रा संभाजीनगर जिले के निजी छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। अचानक छात्रा ने पढ़ाई के तनाव से बचने और काम पाने की उम्मीद में 30 नवंबर को दोपहर एक बजे के आसपास छात्रावास छोड़ दिया। छात्रावास छोड़ते समय छात्रा ने रजिस्टर पर लिखा था कि वह गांव जा रही है। दो दिसंबर को जब उसके पिता उससे मिलने छात्रावास गए तो वह यह जानकर हैरान रह गए कि वह गांव गई है। इसके बाद छात्रा की गुमसुदगी की शिकायत वेदांतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की।

पुलिस निरीक्षक यादव ने बताया कि आरोपित निखिल अजय बागड़े (26) को नासिक से, प्रदीप शिवाजी शिंदे (30) को हिंगोली से, साधन शिंदे (27) को पुणे से और रोहित बालू धाकरे को यवतमाल से गिरफ्तार किया। मामले की छानबीन में अब तक पता चला है कि छात्रा जब छात्रावास से निकली थी उस समय उसके पास सिर्फ 200 रुपये थे। वह एसटी, रेल और जो भी वाहन मिल सका, उससे चलती गई। पास रुपये न होने पर मदद की गुहार लगाने वाली छात्रा का यवतमाल में रोहित ढाकरे, वसमत परभणी में प्रदीप शिंदे, नासिक के मनमाड में निखिल बागड़े और पुणे में साधन शिंदे ने दुष्कर्म किया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों में निखिल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। बाकी तीन आरोपित अविवाहित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top