West Bengal

घर से व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद 

dead body

अलीपुरद्वार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के असम-बंगाल सीमा से लगे भोलका चराई इलाके से बुधवार को एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम ज्योति वर्धन दास बताया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पड़ोस के घर से लोगों को दुर्गंध आ रही थी। तब जाकर स्थानीय लोग उक्त घर में जाकर देखा तो ज्योति वर्धन दास मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसका शव सड़ चुका था। जिससे तेज़ गंध आ रही थी। इसकी सूचना बारोबिशा चौकी की पुलिस को दी गई। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top