जम्मू, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीडीसी सदस्य कुंड शेख गुलजार अहमद ने नौबुघ कुंड का दौरा किया और अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की। डीडीसी सदस्य कुंड ने जिला न्यायालय प्रशासन कुलगाम से आग्रह किया कि आग की घटना में अपना सब कुछ खो चुके लोगों को तत्काल मुआवजा दिया जाए और जीवन को नए सिरे से बनाया जाए तथा अग्नि पीड़ितों और घायल व्यक्तियों को व्यापक राहत प्रदान की जाए।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुलगाम ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह अग्नि पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करेंगे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर कुलगाम से भी आग्रह किया कि वे एक फायर स्टेशन स्थापित करें जो हमें ऐसी घटनाओं के दाैरान मदद कर सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता