West Bengal

ममता ने क्रिसमस के मौके पर दिया एकता और सौहार्द का संदेश 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिसमस के मौके पर एकता और सौहार्द का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खासियत यह है कि ‘विविधता में एकता’ हमारे लिए केवल एक आदर्श नहीं है, बल्कि यह हमारी आत्मा है। यह भावना त्योहारों के दौरान और भी गहराई से महसूस होती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोज़री में आयोजित मध्य रात्रि प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कलकत्ता के आर्कबिशप मोस्ट रेव. थॉमस डी’सूजा भी उपस्थित थे।

ममता बनर्जी ने प्रार्थना सभा के बाद ट्वीट कर लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, क्रिसमस का प्रकाश आपके दिलों को गर्माहट और आपके घरों को खुशी से भर दे। आप और आपके प्रियजनों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।

उल्लेखनीय है कि क्रिसमस के मौके पर पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। राज्य के कई हिस्सों में क्रिसमस उत्सव का आयोजन हुआ है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top