जयपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 26 और 27 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को 22 जिलों में सुबह कोहरा और दिन में हल्की धुंध रहने की संभावना जताई है।
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश में दिन और अधिक ठंडे हो गए हैं। बीकानेर, चूरू, माउंट आबू, गंगानगर जैसे जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। मंगलवार को दिनभर धुंध, कोहरा और ठंडी हवाओं के चलते तेज सर्दी महसूस की गई। चूरू में बुधवार सुबह 7 बजे घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी मात्र 30 मीटर रही। प्रदेश में 24 दिसंबर को सभी शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। माउंट आबू में यह 3.8 डिग्री पर दर्ज हुआ। बीकानेर, सीकर, गंगानगर और चूरू जैसे जिलों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।
जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में दिनभर धुंध और सर्द हवाओं ने कोल्ड-डे जैसी स्थिति बना दी।
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को हनुमानगढ़, पाली और सिरोही को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 दिसंबर को सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बारिश का असर और तेज हो सकता है। लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran)