अनूपपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पवित्र नगरी अमरकंटक में जैन मंदिर के समीप स्थित दुकानों में सोमवार रात्रि भीषण आगजनी की घटना में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकानें पूरी तरह जल गईं। वहीं मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने जांच का आश्वासन देते हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल राहत राशि देने एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कराने की बात कही।
दमकल का वाहन पहुंचते ही बिगडा, दूसरा भी नहीं रहा कारगर
आगजनी से प्रभावित व्यापारियों का कहना है कि अमरकंटक नगर पालिका के पास दो दमकल वाहन है जिनमें से एक वाहन मौके पर पहुंचने के पहले ही बिगड़ गया वहीं दूसरा वाहन आग बुझाने में नाकायब रहा। उसमें भी पानी का प्रेशर तेज ना होने के कारण यह भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ एक दमकल वाहन से इस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया जिसके कारण यह आग पूरी तरह से फैल गई और आसपास लगे हुए 12 दुकानो को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
कई घंटे के बाद अनूपपुर से पहुंचा दमकल वाहन
व्यापारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर अनूपपुर से दूसरा दमकल वाहन रात्रि लगभग 3 बजे मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। व्यापारियों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन त्वरित कोई सहायता उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा।
सीएमओ ने चालकों से मारपीट शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाने और वाहन चालक राजाराम साहू एवं विष्णु पडवार के साथ मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर के अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने बताया कि दमकल कर्मी आग बुझाने का कार्य कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने वाहन चालकों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी तथा वाहनों में भी तोड़फोड़ की है।
मौके पर पहुंचकर कलेक्टर ने जाना हाल
सूचना मिलने के पश्चात मंगलवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधिक्षक मोती उर रहमान, एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओपी नवीन तिवारी मौके पर पहुंचकर आगजनी से व्यापारियों को हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही घटना के संबंध में जांच का आश्वासन मौके पर उपस्थित व्यापारियों को दिया गया। व्यापारियों ने बताया कि आग लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है जिसकी जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
हर्षल पंचोली कलेक्टर अनूपपुर ने बताया कि अमरकंटक में कल रात हुई आगजनी से 12 दुकानों को नुकसान हुआ है इसका सर्वे कराया जा रहा है दुकानदारों हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल 50,000 की सहायता इसके बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से यथासंभव मदद दिलाई जाएगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला