Uttar Pradesh

मीरजापुर: शीतलहर से राहत के लिए कंबल वितरण, रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था

शीतलहर से राहत के लिए कंबल वितरण, रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था

मीरजापुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में शीतलहर से प्रभावित गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से कंबल वितरण किया जा रहा है।

एडीएम (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि तहसील सदर अंतर्गत शिवलोक श्रीनेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पडरी में विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य द्वारा 150 कंबल वितरित। तहसील चुनार के पंचायत भवन, ग्राम पुरैनी में विधायक चुनार अनुराग सिंह ने 150 कंबल बांटे। अब तक कुल 900 कंबल वितरण किए जा चुके हैं।

जिला प्रशासन के इन प्रयासों से ठंड से बचाव के लिए गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।

रैन बसेरा

जिला प्रशासन ने सात स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन शुरू किया है, जिनमें रजाई, गद्दा, मैट, पेयजल, शौचालय और विद्युत जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सगरा बस स्टैंड, राजकीय रोडवेज परिसर, घंटाघर धर्मशाला, रेहड़ा चुंगी, सामुदायिक भवनों और जलकल परिसर में रैन बसेरे संचालित हैं।

प्रत्येक रैन बसेरे की जानकारी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन अपलोड की जा रही है।

अलाव की व्यवस्था

शीतलहर से राहत के लिए जिले के 176 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। सभी अलाव स्थलों की जियो-टैग जानकारी आपदा प्रहरी ऐप पर उपलब्ध कराई गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top