-बैठक में 10 औद्योगिक शहर बसाने को लेकर बैठक में हुई चर्चा
-जीएमआरएल के तहत मेट्रो विस्तारीकरण के लिए बैठक में सीएम ने कही यह बात
गुरुग्राम, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में 10 औद्योगिक शहर बसाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ चर्चा की। वे मंगलवार को गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के तहत मेट्रो विस्तारीकरण के लिए बैठक लेने पहुंचे थे।
बैठक में बताया गया कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के साथ पंचग्राम योजना विचाराधीन है। इस संबंध में विभिन्न कई निर्णय लिए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में औद्योगिक, आवासीय, इंफ्रास्ट्रक्चर और वाणिज्यिक इत्यादि सभी प्रकार की गतिविधियां उपलब्ध होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमें 10 ऐसे शहर पूरे राज्य के सभी राजमार्गों के नजदीक बसाने चाहिए, जहां पर लोगों को रोजगार मिले। निवेशक अपने निवेश को आसानी से लेकर आ सके। इन शहरों में औद्योगिक, आवासीय, इफ्रास्ट्रक्चर और वाणिज्यिक इत्यादि सभी प्रकार की गतिविधियां उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी कोई निवेशक हरियाणा में अपने निवेश को लेकर कोई भी आवेदन करता है तो उसके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सभी प्रकार की स्वीकृतियां तुरंत दिलवाई जानी चाहिए और इस संबंध में एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में लगाना चाहिए ताकि निवेशक को किसी भी प्रकार से कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।
बैठक के दौरान ऑनलाइन मोड के माध्यम से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वे इस प्रकार से योजना बनाएं कि 10 मॉडल औद्योगिक शहर बसाए जा सकें। उनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि इस योजना को तैयार करके आगामी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी लाया जाए।
इस मौके पर मुख्य सचिव विवेक जोशी, पूर्व मुख्य सचिव और प्रिंसिपल एडवाइजर जीएमडीए डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव डी. सुरेश, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्यामल मिश्रा, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के एमडीचंद्रशेखर खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा