नई दिल्ली, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में मंगलवार को देर शाम कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच लगातार दूसरे दिन बारिश हुई है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार गुरुग्राम और दक्षिणी दिल्ली की सीमा पर बने हल्के तूफान के कारण विशेषकर गुरुग्राम, सेंट्रल दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में बारिश हुई है। शहर में आज सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और गिरने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि उत्तर भारत में अगले कुछ समय में ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट होगी। बारिश के चलते हैं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी कमी आई है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा