HEADLINES

मायावती ने बसपा के सफल आंदोलन पर कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बोलीं- बाब साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की फाइल फाेटाे

लखनऊ, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संसद में बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बेहद नाराज हैं। उनके आह्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में अमित शाह के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। पार्टी की मांग है कि अमित शाह माफी मांगें और अपना बयान वापस लें।

आंदोलन सफलतापूर्वक होने पर बसपा प्रमुख मायावती ने देर शाम एक्स पर पोस्ट करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के उन सभी अनुयाइयों का अति-आभार प्रकट किया है।

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी वापस नहीं लेने व पश्चाताप नहीं करने पर बसपा के आह्वान पर आयोजित ऐसे प्रदर्शन आदि समस्या का स्थायी हल नहीं, बल्कि इसके लिए बहुजनों को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके शासक वर्ग बनकर ही अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनना होगा तभी मुक्ति व सम्मान संभव।

आज के सफल आन्दोलन से यह साबित है कि भाजपा हो या कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। वास्तव में लोगों के ’अच्छे दिन’ अर्थात् जनहित व जनकल्याण-युक्त देश निर्माण के लिए बाबा साहेब के संविधान पर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अमल करना जरूरी।

मायावती ने आगे कहा कि अहमदाबाद में बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने व छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक दलित की पीट कर की गई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है। उस गरीब पर चावल चोरी का आरोप है तो क्या वह पीड़ित गरीबी व भूख से बदहाल करोड़ों लोगों में से एक नहीं है? सरकार ऐसे लोगों का जरूर सहारा बने।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top