– अंतरराज्यीय गिरोह ने गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद से चोरी की हैं कारें
मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने वांछित चल रहे बुलंदशहर निवासी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना व 15 हजार के इनामी ऑटो लिफ्टर आरोपित अनिल पंवार को मंगलवार को चोरी की कार और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आज शाम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया। गिरफ्तार के गए आरोपित के दो साथियों को थाना सिविल लाइंस पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस अंतरराज्यीय गिरोह ने अब तक कई कारें गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद से चोरी की हैं।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने मंगलवार शाम को बताया कि आज दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस थाने से वांछित चल रहा इनामी ऑटो लिफ्टर कांठ रोड से गुजर रहा है। वह चोरी की ब्रेजा कार बेचने निकला है। सूचना के बाद एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना और एसआई सतेंद्र मलिक की टीम ने कांठ रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट नंबर तीन के पास घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कार से बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के आश्रम वाली गली सरकानी नगर निवासी अनिल पंवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस, 4 वाईफाई डिवाइस, 8 ईसीएम डिवाइस, एक टैबलेट, कारों के चार लॉक, 41 चाबियां, पांच गाड़ियों के हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट, वाहनों के लॉक तोड़ने के दस औजार, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए।
सीओ सिविल लाइंस ने आगे बताया कि आरोपित के पास से जो कार बरामद हुई उसे डिफेंस कालोनी रिंग रोड दिल्ली से अपने साथी मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना के फतेहउल्लाहपुर रोड निवासी इशरार के साथ मिलकर चोरी किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी आस मोहम्मद उर्फ आसू, राजू सिंह उर्फ योगेश, सतराज अहमद और इशरार के साथ मिलकर ऐसे पुरानी गाड़ियों के कागज निकलवाता है, जिसकी लाइफ खत्म हो चुकी होती है। बाद में उसी मॉडल की गाड़ी आसपास आरोपित चोरी की गाड़ियां फाइनेंस की बताकर आसानी से बेच देते हैं। बकौल पुलिस इस अंतरराज्यीय गिरोह ने अब तक कई कारें गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद से चोरी की हैं। कई कारों को बिहार में बेच दिया है।
आरोपित अनिल पंवार के ऊपर आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद जिले के विभिन्न थानों के साथ ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में बीस मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल