– दीवारों और परिसर में गंदगी देख जताई नाराजगी, मौके पर सफाईकर्मी न मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार
मीरजापुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को विन्ध्य कारीडोर परिसर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दीवारों के कोनों में गुटखा और तंबाकू के निशान तथा परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। मौके पर सफाईकर्मी न मिलने पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सफाईकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि पूरे परिसर की रोजाना सफाई सुनिश्चित की जाए। बिछाई गई मैट को हटाकर उसकी और जमीन की धुलाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी मैट हटाकर गहन सफाई की जानी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सेफ हाउस का भी जायजा लिया और संबंधित विभाग को गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजकीय निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि नवरात्र से पहले प्रथम तल तक के ढांचे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा